Teri Katputli Hoon

Yogesh Gaud

तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी दिल चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु तुम्हारी
तू साजन है मेरा

अब काहे का डरना जग से
अब काहे की चोरी
बांध ली तेरे
संग बलमवा
जब ये प्रीत की डोरी
अब काहे का डरना जग से
अब काहे की चोरी
बांध ली तेरे
संग बलमवा
जब ये प्रीत की डोरी
के बनके बावरिया
बजा के पयलिया
रोज़ करती हूँ तुम्हारी
मैं गलियो का फेरा
तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी
दिल चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु
तुम्हारी तू साजन है मेरा

राम कसम मैं सच कहती हूँ
सुन ले ओ हमजोली
दो दिन मे तू मेरे घर पे न लाया जो डोली
राम कसम मैं सच कहती हूँ
सुन ले ओ हमजोली
दो दिन मे तू मेरे घर पे न लाया जो डोली

तो मायके से चल के
मैं खुद मेहन्दी मलके
दवार पे तेरे ओ जुलमी
लगा दूंगी डेरा
तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी दिल
चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु तुम्हारी
तू साजन है मेरा

Curiosità sulla canzone Teri Katputli Hoon di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Teri Katputli Hoon” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Teri Katputli Hoon” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Yogesh Gaud.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score