Tere Sab Gam Mile Mujhko Tujhe Kushiyaan Zamane Ki

Prem Dhavan

तेरे सब ग़म मिले मुझ को
तेरे सब ग़म मिले मुझ को
तुझे कुशियो ज़माने की
ग़िज़ा तुझे चाहिए आखिर
ग़िज़ा तुझे चाहिए आखिर
किसी से दिल लगाने की
तेरे जख्म मिले मुझ को
तेरे जख्म मिले मुझ को

मिटाकर मेरी दुनिया
ओ तमाशा देखने वाले
मिटाकर मेरी दुनिया
ओ तमाशा देखने वाले
तमाशा देखने वाले
तुझे मेरी मुबारक हो
तुझे मेरी मुबारक हो
नयी दुनिया बसाने की
तेरे जख्म मिले मुझ को
तेरे जख्म मिले मुझ को

उधर छेड़ी है फिर से
एक ताज़ा दास्ताँ तूने
उधर छेड़ी है फिर से
एक ताज़ा दास्ताँ तूने
ताज़ा दास्ताँ तूने
इधर तो इन्तेहाँ होने को है
मेरे फ़साने की
इधर तो इन्तेहाँ होने को है
मेरे फ़साने की
तेरे जख्म मिले मुझ को
तेरे जख्म मिले मुझ को

Curiosità sulla canzone Tere Sab Gam Mile Mujhko Tujhe Kushiyaan Zamane Ki di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Tere Sab Gam Mile Mujhko Tujhe Kushiyaan Zamane Ki” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Tere Sab Gam Mile Mujhko Tujhe Kushiyaan Zamane Ki” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Prem Dhavan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score