Tere Mere Yaranay [Edited]

VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL

हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो

गलियां नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो

हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो

नैनो के काजल से पाँव की पायल से ज़ुल्फ़ों के आँचल से पूछो
नैनो के काजल से पाँव की पायल से ज़ुल्फ़ों के आँचल से पूछो
अपनी अदाओं से इन गोरी बाहों से तिरछी निगाहों से पूछो

क्या

मुझे हर जनम में मिला साथ तेरा
बीते हैं कितने ज़माने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो

गलियां नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो

काली घटाओं ने उड़ती फिज़ाओ ने महकी हवाओं ने देखा
काली घटाओं ने उड़ती फिज़ाओ ने महकी हवाओं ने देखा
चंदा के घेरों ने गहरे अंधेरों ने चढ़ते सवेरों ने देखा

क्या

सब ने है जाना पहचाना ये माना
तू माने या ना माने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो

हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो

आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी
आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी

खुद को भुला के तेरे पास आ के कहती है तकदीर मेरी
क्या

मेरी मुहब्बत और तेरी वफ़ा के
बनते रहेंगे फ़साने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं

सदियों से हैं ये पुराने

तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)
तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)

Curiosità sulla canzone Tere Mere Yaranay [Edited] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Tere Mere Yaranay [Edited]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Tere Mere Yaranay [Edited]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score