Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna

Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल
जागते रहना
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

थोड़ी सी बस और है रेन जुदाई की
थोड़ी सी बस और है रेन जुदाई की
जभी तो चाँदनीय तकने लगी कुछ मुस्काई सी
यही तो हलके हलके तपते हुए
ख़ुशी से हर गम सहना ओ
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

मैं तो उनकी दुर से आहात सुनती हू
मैं तो उनकी दुर से आहात सुनती हू
जभी तो महक्ति लत में खिली कलिया चुनती हूं
जभी तो छम छम छम चलती हु मैं
मिलन एक पेहन गहना हो
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

होगा कब तक सामना पूछ न ये हमसे
होगा कब तक सामना पूछ न ये हमसे
बन गए चिलमन गहरी घटा चाहे बिजली चमके
किसी की खिलति मिलती चितवन
के खयालो में मगन रहनाो हो
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे साजन तेरे ए दिल
जागते रहना
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

Curiosità sulla canzone Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Chitragupta, Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score