Sawa Lakh Ki Lottery

PANCHAL JAIKISHEN, SHAILENDRA, R S SHANKAR SINGH, Shankar-Jaikishan

तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी

पैसे पैसे को जवानी मेरी तरसे
पैसे पैसे को जवानी मेरी तरसे
सोते सोते उठ जाऊँ बिस्तर से
सोते सोते उठ जाऊँ बिस्तर से
कब जाएगी गरीबी मेरे घर से
कब जाएगी गरीबी मेरे घर से हो मेरे घर से
तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी

कैसी प्यारी है खबर अखबारों में
कैसी प्यारी है खबर अखबारों में
लक्ष्मी देवी होंगी अपने इशारों में
लक्ष्मी देवी होंगी अपने इशारों में
होगा बंगला हमारा भी सितारों में
होगा बंगला हमारा भी सितारों में सितारों में
तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी

ऐसी कड़की में ये बोझा दो जनों का
ऐसी कड़की में ये बोझा दो जनों का
आधा साधा हुआ थोड़े से चनों का
आधा साधा हुआ थोड़े से चनों का
कभी आया ना वो दिन सपनों का
कभी आया ना वो दिन सपनों का सपनों का
तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
अरे तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी

Curiosità sulla canzone Sawa Lakh Ki Lottery di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Sawa Lakh Ki Lottery” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Sawa Lakh Ki Lottery” di di Lata Mangeshkar è stata composta da PANCHAL JAIKISHEN, SHAILENDRA, R S SHANKAR SINGH, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score