Sanam Bewafa

Saawan Kumar

तूने दिल मेरा तोड़ा कही का ना छोड़ा
तूने दिल मेरा तोड़ा कही का ना छोड़ा
सनम बेवफा ओ सनम बेवफा
सनम बेवफा ओ सनम बेवफा

जानेमन मेरी जा मैं नही बेवफा
जानेमन मेरी जा मैं नही बेवफा
मेरी वफा पर ना तहमत लगा
मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा

कैसा दर्द दिया है जीना मुश्किल किया है
दिल मे रहके दिल से कैसा बदला लिया है
कैसा दर्द दिया है जीना मुश्किल किया है
दिल मे रहके दिल से कैसा बदला लिया है
प्यार से नाता तोड़ा सावन मे रोता छोड़ा
सनम बेवफा ओ सनम बेवफा
सनम बेवफा ओ सनम बेवफा

तेरे रस भरे ओठो की कसम
वफ़ा का चलन नही छोड़ेंगे हम
तेरे रस भरे ओठो की कसम
वफ़ा का चलन नही छोड़ेंगे हम
ख़यालो मे भी ना ये सोचना
की वाकिफ नही तेरे दर्द से हम
जिसने किया है हमको जुदा
मिलाए गा हमको फिर वो खुदा
मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा

तूने दिल मेरा तोड़ा कही का ना छोड़ा
सनम बेवफा ओ सनम बेवफा

मेरे हाल पर रो रही है खुदाई
मेरे हाल पर रो रही है खुदाई
सही जाएना बैरी तेरी जुदाई

लंबी नही है जुदाई की राते
बरसेंगी फिर प्यार की बरसाते
करता है पूरी सबकी खुदा
निकलती है जो भी दिल से दुआ
मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा

सनम बेवफा ओ सनम बेवफा

मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा

सनम बेवफा ओ सनम बेवफा

मैं नही बेवफा
मैं नही बेवफा

Curiosità sulla canzone Sanam Bewafa di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Sanam Bewafa” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Sanam Bewafa” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Saawan Kumar.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score