Qismat Banane Wale Zara Samane To Aa

Shakeel Badayuni

आह आ आ आ आ
किस्मत बनाने वाले
किस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मै तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या
मै तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या
लाखो मुसीबते है गरीबों की जान पर
शिकवा नहीं है फिर भी किसी की ज़बान पर
आजा ज़मी पे सो गया क्यूँ आसमान पर
आँखों से आ कर देख जो सुनता नहीं सदा
किस्मत बनाने वाले
किस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मै तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या

क्यों दिलजलों की आह का तुझ पर असर नहीं
क्या तेरे पास देखने वाली नज़र नहीं
जलता है घर मेरा तुझे ये भी खबर नहीं
ये हाल है तो क्यों न कहूँ तुझको बेवफा
किस्मत बनाने वाले
किस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मै तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या

क्यों दुनिया हम गरीबों की बरबाद ग़म से है
तू है ख़फ़ा तो रूठा हुआ दिल भी हम से है
भगवान तेरे नाम हमारे ही दम से है
हम मिट गए तो नाम भी मिट जायेगा तेरा

क्यों दिलजलों की आह का तुझ पर असर नहीं
क्या तेरे पास देखने वाली नज़र नहीं
जलता है घर मेरा तुझे ये भी खबर नहीं
ये हाल है तो क्यों न कहूँ तुझको बेवफा
किस्मत बनाने वाले
किस्मत बनाने वाले ज़रा सामने तो आ
मै तुझको ये बताऊँ के दुनिया तेरी है क्या
दुनिया तेरी है क्या

क्यों दुनिया हम गरीबों की बरबाद ग़म से है
तू है ख़फ़ा तो रूठा हुआ दिल भी हम से है
भगवान तेरे नाम हमारे ही दम से है
हम मिट गए तो नाम भी मिट जायेगा तेरा

Curiosità sulla canzone Qismat Banane Wale Zara Samane To Aa di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Qismat Banane Wale Zara Samane To Aa” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Qismat Banane Wale Zara Samane To Aa” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score