Paon Chhoo Lene Do Phoolon Ko [Revival]

Roshan, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR

पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी इनायत होगी
वरना हमको नहीं इनको भी शिकायत होगी
शिकायत होगी

आप जो फूल बिछाएं उन्हें हम ठुकराएं
आप जो फूल बिछाएं उन्हें हम ठुकराएं
हमको डर है
हमको डर है के ये तौहीन-ए-मुहब्बत होगी मुहब्बत होगी

दिल की बेचैन उमंगों पे करम फ़रमाओ
दिल की बेचैन उमंगों पे करम फ़रमाओ
इतना रुक रुक
इतना रुक रुक के चलोगे तो क़यामत होगी क़यामत होगी
पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी इनायत होगी

शर्म रोके है इधर शौक उधर खींचे है
शर्म रोके है इधर शौक उधर खींचे है
क्या खबर थी
क्या खबर थी तभी इस दिल की ये हालत होगी
ये हालत होगी

शर्म गैरों से हुआ करती है अपनों से नहीं
शर्म गैरों से हुआ करती है अपनों से नहीं
शर्म हम से
शर्म हम से भी करोगे तो मुसीबत होगी मुसीबत होगी
पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी इनायत होगी

हमको डर है के ये तौहीन-ए-मुहब्बत होगी मुहब्बत होगी

Curiosità sulla canzone Paon Chhoo Lene Do Phoolon Ko [Revival] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Paon Chhoo Lene Do Phoolon Ko [Revival]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Paon Chhoo Lene Do Phoolon Ko [Revival]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Roshan, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score