Nazar Ne Luta Hai Ada Ne Mara

Chitragupta, Prem Dhawan

नज़र ने लूटा है अदा ने मारा है
हसीनो मे ये धोखा भी बड़ा ही प्यारा है
नज़र ने लूटा है अदा ने मारा है
हसीनो मे ये धोखा भी बड़ा ही प्यारा है

अगर ये धोखा था तो किसने रोका था
लगा के दिल ये कहते हो
के दिल बेचारा है

नज़र ने लूटा है

हमारे हाल पे क्यू ये जमाना हंसता है
के जिसके पास दिल हो वो कभी तो फँसता है
हमारे हाल पे क्यू ये जमाना हंसता है
के जिसके पास दिल हो वो कभी तो फँसता है

तो फिर क्यू रोते फिरते होगे दिल नज़रो का मारा है

नज़र ने लूटा है अदा ने मारा है
हसीनो मे ये धोखा भी बड़ा ही प्यारा है
नज़र ने लूटा है

हमारे नाज़ भी सहने पड़ेंगे उलफत मे
लिखे है सनकड़ो चक्कर तुम्हारी किस्मत मे
हमारे नाज़ भी सहने पड़ेंगे उलफत मे
लिखे है सनकड़ो चक्कर तुम्हारी किस्मत मे
जो हमपे गुज़रेगी सह लेंगे जो दिल तुमपे वारा है
अगर ये धोखा था तो किसने रोका था
लगा के दिल ये कहते हो के दिल बेचारा है

नज़र ने लूटा है अदा ने मारा है
हसीनो मे ये धोखा भी बड़ा ही प्यारा है
नज़र ने लूटा है

Curiosità sulla canzone Nazar Ne Luta Hai Ada Ne Mara di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Nazar Ne Luta Hai Ada Ne Mara” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Nazar Ne Luta Hai Ada Ne Mara” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Chitragupta, Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score