Nao Kagaz Ki Gehra Hai Paani [Happy]
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
जिंदगी की यही है कहानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
जिंदगी की यही है कहानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
एक नदी की रवानी है ये
मौज है आनी जानी है ये
एक नदी की रवानी है ये
मौज है आनी जानी है ये
कोई डूबे कोई तैर ले
एक दरिया तूफ़ानी है ये
नही पतवार नही किनारा
पर कश्ती ये कैसे लगानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
चंद लम्हो का ये खेल है
आग पानी का ये मेल है
चंद लम्हो का ये खेल है
आग पानी का ये मेल है
उमर भर के लिए ये जहा
खुसबुरत एक जैल है
जान कर भी है अंजन सारे
और क्या होगी बोलो नादानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
प्यार के बिना गुजारा नही
और कोई सहारा नही
प्यार के बिना गुजारा नही
और कोई सहारा नही
हम तो मेहमान है इस जहा के
ये हमारा तुहमरा नही है
कैसा शिकवा है कैसी शिकायत
क्यू हक़ीकत से आँखे चुरानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
चार नगमे हो एक साज हो
एक मीठी सी आवाज़ हो
चार नगमे हो एक साज हो
एक मीठी सी आवाज़ हो
इस सफ़र के लिए है बहुत
एक मेहर्बा हो हुमराज हो
फिर तो जन्नत से बढ़कर है दुनिया
और ख़ुशी भरी जिंदगानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी