Nadaan Muhabbat Valo Ke Arman Badalte Rehte Hain
नादान मुहब्बत वालो के
अरमान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इंसान बदलते रहते हैं
नादान मुहब्बत वाले
नादान मुहब्बत वालो के
अरमान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इंसान बदलते रहते हैं
नादान मुहब्बत वाले
बसती है खुशी जिस दिल में
वही गम का भी बसेरा होता है
बसती है खुशी जिस दिल में
वही गम का भी बसेरा होता है
हो गम का भी बसेरा होता है
घर एक ही रहता है लेकिन
मेहमान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इंसान बदलते रहते हैं
नादान मुहब्बत वाले
हस हस के गुजरे दिन हमने
रो कर भी गुजर ही जायेंगे
हस हस के गुजरे दिन हमने
रो कर भी गुजर ही जायेंगे
हो रो कर भी गुजर ही जायेंगे
जीना है वही पर जीने के
सामान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इंसान बदलते रहते हैं
नादान मुहब्बत वाले