Na Ro Ae Dil

Naushad, Shakeel Badayuni

न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
आ आ आ आ आ आ आ आ
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
कही आसु बहानेसे तम्मनाए निकलती है
न रोये दिल न रोये दिल

नतीजा मिल गया हमको किसी से दिल लगाने का
नतीजा मिल गया हमको किसी से दिल लगाने का
सितम देखा नसीबों का
करम देखा ज़माने का
सितम देखा नसीबों का
करम देखा ज़माने का
मोहब्बत आह भरती है
वफाये हाथ मलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है

लिए जाते थे ये दिल हम तेरी नैया किनारे पर
लिए जाते थे ये दिल हम तेरी नैया किनारे पर
मोहब्बत के भरोसे पर उम्मीदों के सहारे पर
मोहब्बत के भरोसे पर उम्मीदों के सहारे पर
खबर क्या थी के जालिम आँधिया भी साथ चलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
न रोये दिल न रोये दिल

Curiosità sulla canzone Na Ro Ae Dil di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Na Ro Ae Dil” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Na Ro Ae Dil” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score