Na Milta Gham To [Jhankar Beats]

Naushad, Shakeel Badayuni

हो तमन्ना लुट गई फिर भी
तेरे दम से मोहब्बत है
मुबारक गैर को खुशियाँ
मुझे गम से मोहब्बत है
ना मिलता गम तो बर्बादी
के अफसाने कहाँ जाते
ना मिलता गम तो बर्बादी
के अफसाने कहाँ जाते
अगर दुनिया चमन होती
तो वीराने कहाँ जाते

चलो अच्छा हुआ
अपनों में कोई ग़ैर तो निकला
जी कोई ग़ैर तो निकला
अगर होते सभी अपने तो
बेगाने कहाँ जाते
तो बेगाने कहाँ जाते

दुआए दो मोहब्बत हमने मिटकर तुमको सिखलादी
दुआए दो मोहब्बत हमने मिटकर तुमको सिखलादी
मोहब्बत तुमको सिखलादी
न जलती शमा महफ़िल में
तो परवाने कहाँ जाते तो परवाने कहाँ जाते
अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते

तुम्ही ने गम की दौलत दी बड़ा एहसान फ़रमाया
बड़ा एहसान फ़रमाया
ज़माने भर के आगे हाथ फैलाने कहाँ जाते
ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते

Curiosità sulla canzone Na Milta Gham To [Jhankar Beats] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Na Milta Gham To [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Na Milta Gham To [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score