Mujhe Preet Nagariya Jana Hai

Rajendra Krishan

मुझे प्रीत नगरिया जाना है कोई है जो रस्ता बतलादे
दिल से दिल कैसा मिलता है कोई है जो इतना सिख्लादे कोई है
हो प्रीत नगरिया के राही

हो प्रीत नगरिया के राही
आजा मेरी बाहों में आजा
देखे ना कही दुनिया वाले
चुपके से निगाहों में आजा दिल के बदले दिल देंगे हम
जरा प्यार से हँसकर शर्मादें

दिल से दिल कैसा मिलता है कोई है जो इतना सिख्लादे कोई है

मै आ तो जाऊ बाहों में
बस जाऊ तेरी निगाहों में
मै आ तो जाऊ बाहों में
बस जाऊ तेरी निगाहों में
ह्म ह्म ह्म
अंजान हूँ मै डर लगता है खो जाऊं ना इन राहों में
इस राह में क्या क्या होता है पहले मुझे इतना बतला दे
दिल से दिल कैसा मिलता है कोई है जो इतना सिख्लादे कोई है

इस राह में पहले आँखों से एक खेल रचाया जाता है
नजरों के सहारे फ़िर दिल से दिल को टकराया जाता है
मै तेरे दिल को तड़पाऊ तू मेरे दिल को तड़पादे

मुझे प्रीत नगरिया जाना है कोई है जो रस्ता बतलादे
दिल से दिल कैसा मिलता है कोई है जो इतना सिख्लादे

Curiosità sulla canzone Mujhe Preet Nagariya Jana Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Mujhe Preet Nagariya Jana Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Mujhe Preet Nagariya Jana Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Rajendra Krishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score