Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele

Indeevar, Shyam Lal

मोहबत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा
मोहब्बत पे ये जुल्म धाने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा

तुझे भी किसी से अगर प्यार होता, अगर प्यार होता
हमारी तरह तू भी किस्मत पर रोता, किस्मत को रोता
ये अशोक के मेले लगाने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मोहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा

मेरे हाल पर ये जो हंसते हैं तारे, हंसते हैं तारे
ये तारे है तेरी हंसी के इशारे, हंसी के इशारे
हंसी मेरे घूम की उड़ान से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत को तूने दिलो में बसाया, दिलों में बसाया
मुहब्बत ने गम का ये तूफ़ान उठाया, तूफ़ान उठाया
ये तूफान दुनिया में लेन से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा

Curiosità sulla canzone Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Indeevar, Shyam Lal.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score