Mitti Se Khelate Ho Baar Baar Kis Liye
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
टुटे हुए खिलोनो से प्यार किस लिए
टुटे हुए खिलोनो से प्यार किस लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
बनके जि़दगनिया बिगाडने से क्या मिला
मेरी उम्मिद का जाहा, मेरी उम्मिद का जाहा
उजाड़ने से क्या मिला
आई थी दो दिनों की ये बहार किस लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
ज़रा सी धूल को हज़ार रूप नाम दे दिए
जरा सी जान सर पे सात आसमान दे दिए
बरबाद जिंदगी का ये सिगार किस लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
ज़मीन गैर हो गई ये आसमा बदल गया
हवा के रुख बदल गए, हवा के रुख बदल गए
हर एक फूल जल गया
बजते है अब ये सांसो के तार किस लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
मिट्टी से खेलते हो बार बार किस के लिए
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम