Mere Mitwa Mere Meet Re

ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे

ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा(ओ मेरे मितवा)

चांद चकोरी की प्रेमकहानी प्रेमकहानी
चांद चकोरी की प्रेमकहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी सबसे पुरानी

हो इससे पुरानी एक कहानी तेरी मेरी प्रीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा(ओ मेरे मितवा)

आह आ आ आ आ आ आ आ आ

हम भी मिले थे कभी जमुना किनारे जमुना किनारे
हम भी मिले थे कभी जमुना किनारे
राधा किशन थे कभी नाम हमारे नाम हमारे
हो फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया
फिर वही संगीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे(ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे)
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे(आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, मेरे गीत रे)
ओ मेरे मितवा(ओ मेरे मितवा)

Curiosità sulla canzone Mere Mitwa Mere Meet Re di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Mere Mitwa Mere Meet Re” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Mere Mitwa Mere Meet Re” di di Lata Mangeshkar è stata composta da ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score