Mera Naam Abdul Rahman [Bhai Bhai With Commentry]
किशोर कुमार उन दिनों जब गाते
तो स्क्रीन पर अदाकारी भी ज़्यदातर उन्ही की होती
उनकी दो फिल्मे भी चली थी उस time
जिनमे से एक थी भाई भाई
आहा आह क्या संगीत था भाई भाई का
मगर उन दिनों रेडियो के प्रोग्रम में
गीतों का इतना जबरबस्त कम्पटीशन हुआ करता था
के भाई भाई के दो ही गाने
सदाना संगीत पे बजे
जिनमे से एक था नंबर ११ पर
मेरा नाम अब्दुल रहमान
पीशता वाला मई हू पठान
खाने वेल का दिल होता
गुल गुल वा रे वा रे वा वा
मेरा नाम अब्दुल रहमान
पीशता वाला मई हू पठान
खाने वेल का दिल होता
गुल गुल वा रे वा रे वा वा
लो जी भाई साहब हमरा
पीशता बहुत अच्च्छा
लो जी में साहब हमरा
पीशता नही कचा
लॉजी सब लोगो
खाएगा आपका बाल बाकचा
खा के देखो वेरी वेरी गुड
मेरा चराली बादाम पीशता
मेरा नाम अब्दुल रहमान
पीशता वाला मई हू पठान
खाने वेल का दिल होता
गुल गुल वा रे वा रे वा वा
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया
यही मेरा सोना चाँदी
यही मेरी दुनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया
खुश हूँ मई चाहे मुझे
रखे जिस हाल मे
खुश हूँ मई चाहे मुझे
रखे जिस हाल मे
बंगले में कोठी मे
या टूटी फूटी चल मे
बंगले में कोठी मे
या टूटी फूटी चल मे
चाँद है यह मेरा
मई हूँ इश्स की चन्दनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमनिया हे अब्दुल रहमान