Mele Hain Chiraghon Ki
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है
इस रात कोई देखे
धरती के नज़ारों को
शरमाते हैं ये दीपक
आकाश के तारों को
इस रात कोई देखे
धरती के नज़ारों को
शरमाते हैं ये दीपक
आकाश के तारों को
इस रात का क्या कहना
इस रात का क्या कहना
ये रात निराली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है
खा जाए नज़र धोका
जुगनू हैं या फुलझड़ियाँ
खा जाए नज़र धोका
जुगनू हैं या फुलझड़ियाँ
बरात है तारों की
या रंग भरी लड़ियाँ
बरात है तारों की
या रंग भरी लड़ियाँ
होंठों पे तराने हैं
होंठों पे तराने हैं
बजाती हुई ताली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ मालि है.