Mehndi Laga Ke Rakhna [Remix]

Jatin-Lalit, ANANDSHI BAKSHI

ओ हो
ओ हो
ओ हो

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएँगे तेरे सजना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना ओ हो

ओओ ओओ ओओ आआ आआ आआ
सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना
सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबा के रखना

सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना ओ हो

(?)

उड़-उड़ के तेरी ज़ुल्फ़ें
करती हैं क्या इशारे
दिल थाम के खड़े हैं
आशिक़ सभी कंवारे

छुप जाएँ सारी कुड़ियाँ
घर में शरम के मारे
गाँव में आ गए हैं
पागल शहर के सारे

नज़रें झुका के रखना
दामन बचा के रखना
नज़रें झुका के रखना
दामन बचा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएँगे तेरे सजना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना

सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

मैं इक जवान लड़का
तु इक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो
मेरा क़ुसूर क्या है

रखना था दिल पे क़ाबू
ये हुस्न तो है जादू
जादू ये चल गया तो
मेरा क़ुसूर क्या है

रस्ता हमारा तकना
दरवाज़ा खुल्ला रखना
रस्ता हमारा तकना
दरवाज़ा खुल्ला रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएँगे तेरे सजना

कुछ और अब न कहना
कुछ और अब न करना
कुछ और अब न कहना
कुछ और अब न करना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबा के रखना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना

सहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

शावा ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

Curiosità sulla canzone Mehndi Laga Ke Rakhna [Remix] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Mehndi Laga Ke Rakhna [Remix]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Mehndi Laga Ke Rakhna [Remix]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Jatin-Lalit, ANANDSHI BAKSHI.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score