Maine Dekha Ek Sapna

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

मैने देखा एक सपना
क्या देखा बोलो बोलो ना बोलो बोलो ना बोलो ना बोलो ना
तब से धड़के दिल कितना
हाय कितना बोलो बोलो ना बोलो ना बोलो ना बोलो ना
देखा पागल सा एक नौजवाँ
तेरी राहों में है
अच्छा

हाँ और तू पागलों की तरह
उसकी बाँहों में है
मैने देखा एक सपना

क्या देखा बोलो बोलो ना बोलो बोलो ना बोलो ना बोलो ना
तब से धड़के दिल कितना
हाय कितना बोलो बोलो ना बोलो ना बोलो ना बोलो ना please बोलो ना

देखा पागल सा एक नौजवाँ
तेरी राहों में है
और तू पागलों की तरह
उसकी बाँहों में है

वो नौजवाँ खेलता
ही रहा तेरे बालों से बालों से
और तौबा-तौबा तेरे हाथ
थे उसके गालों पे गालों पे
वो नौजवाँ खेलता
ही रहा तेरे बालों से बालों से
और तौबा-तौबा तेरे हाथ
थे उसके गालों पे गालों पे
लटें तेरी पड़ी कहीं आँचल तेरा और कहीं है
हो आगे भी कुछ देखा था जी
मगर कुछ याद नहीं है

सुनो सुनो मैने भी देखा एक सपना
क्या देखा बोलो ना बोलो ना बोलो ना बोलो ना
तब से धड़के दिल कितना
है बोलो ना बोलो ना बोलो ना बोलो ना

देखा प्यादा सा एक नौजवीँ मेरी राहों में है
अच्छा
हाँ
और मेरा रंगीला बदन उसकी बाहो मैं है

बिल्कुल तुम्हारी तरह ही था रामा दुहई रे
किस प्यार से हाय थामी थी मेरी कलाई रे
बिल्कुल तुम्हारी तरह ही था रामा दुहई रे
किस प्यार से हाय थामी थी मेरी कलाई रे
हाय मैने देखा लटें कहीं और
आँचल मेरा और कहीं है
हो आगे कुछ देखा नहीं इसलिए याद नहीं है
मैने भी देखा एक सपना
ल ल ल ल ला ला ला ला
कब से दिल धडके कितना
ल ल ल ल ला ला ला ला

अब तो वही वस वही मेरे इस दिल में बसता है
अच्छा तो फिर आज से बस अलग अपना रस्ता है
है बात ऐसी तो दिल मेरा वापस किए जाओ

इन भोली बातों पे रानी दुआएँ लिए जाओ
हाय तेरा-मेरा रहा कहाँ एक हुए दोनों के दिल

ओ जैसे मिले क़्ववों में सजना मेरे आ वैसे मिल

हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला (हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला)
हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला (हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला)
हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला (हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला)
हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला (हमने देखा एक सपना ल ला ला ला ला)

Curiosità sulla canzone Maine Dekha Ek Sapna di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Maine Dekha Ek Sapna” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Maine Dekha Ek Sapna” di di Lata Mangeshkar è stata composta da MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score