Main To Girdhar Ke Ghar Jaoon
मैं तो गिरधर के घर जाऊं
हे री मैं तो गिरधर के घर जाऊं
गिरधर मोरे सचे प्रीतम
गिरधर मोरे सचे प्रीतम
उन संग प्रीत निभौ
मैं तो उन संग प्रीत निभौ
मैं तो उन संग प्रीत निभौ
हे री मैं तो गिरधर के घर जाऊं
जिनके पिया परदेश बसाए
जिनके पिया परदेश बसाए
रह ताक़त नैना तक जाए
मोरे पिया मोरे मान में बसत है
नित नित डरसन पौ
हे री मैं तो गिरधर के घर जाऊं
मॅत पिता और कुटुम्ब कबीला
मॅत पिता और कुटुम्ब कबीला
झूठे जाग की झूठी लीला
सॅचा नाता गिरधर जी का
सॅचा नाता गिरधर जी का
उन संग ब्याह रचौ
उन संग ब्याह रचौ
हे री मैं तो गिरधर के घर जाऊं
दूर से मुरली की धुन आए
दूर से मुरली की धुन आए
मधुर मिलन के गीत सुनाए
गिरधर जी का आया बुलावा
गिरधर जी का आया बुलावा
पंख बिना उड़ जाऊं
पंख बिना उड़ जाऊं
हे री मैं तो गिरधर के घर जाऊं