Main Teri Chhoti Bahna Hoon

SAWAN KUMAR, USHA KHANNA

मैं तेरी छोटी बहेना हूँ
मैं तेरी छोटी बहेना हूँ
समझना मुझको सौतन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन
श्याम तेरे है तेरे रहेंगे
श्याम तेरे है तेरे रहेंगे
मैं तो उनकी जोगन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन

वहम का सागर अंधा सागर
जिसका नहीं किनारा है. हो ओ ओ
वहम का सागर अंधा सागर
जिसका नहीं किनारा है
वहम ने जग में सबको डुबोया
किसको पार उतारा है
किसको पार उतारा है
तेरा मन साजन का घर हो ओ
तेरा मन साजन का घर तू
उनके मन की धड़कन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन

जिन राहों से वो गुजरे बस
उन कदमो की धुल को पूजा
जिन राहों से वो गुजरे बस
उन कदमो की धुल को पूजा
मैंने उनको ईश्वर समझा
दोष बता क्या और है दुजा
दोष बता क्या और है दुजा
मैं पतझड़ की सूखी पाती
मैं पतझड़ की सूखी पाती
आन पड़ी तेरे आँगन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन

अंतिम आज विदाई लेने
लाडली बहना आयी हूँ हो ओ ओ
अंतिम आज विदाई लेने
लाडली बहना आयी हूँ
मन में कोई मैल ना रखना
इतना कहने आई हूँ
इतना कहने आई हूँ
मेरी दुआ है लाख जनम तक
मेरी दुआ है लाख जनम तक
तू हो उनकी दुल्हन
मैं तेरी छोटी बहेना हूं
समझ ना मुझको सौतन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन
श्याम तेरे है तेरे रहेंगे
श्याम तेरे है तेरे रहेंगे
मैं तो उनकी जोगन हो ओ
समझना मुझको सौतन हो ओ ओ
समझना मुझको सौतन

Curiosità sulla canzone Main Teri Chhoti Bahna Hoon di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Main Teri Chhoti Bahna Hoon” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Main Teri Chhoti Bahna Hoon” di di Lata Mangeshkar è stata composta da SAWAN KUMAR, USHA KHANNA.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score