Main Ek Nanha Sa

LAXMIKANT PYARELAL, MANIAN PRADEEP

मैं एक नन्हा सा मैं एक
छोटा सा बच्चा हूँ
तुम हो बड़े बलवान
प्रभुजी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा मैं एक
छोटा सा बच्चा हूँ
तुम हो बड़े बलवान
प्रभुजी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा

मैंने सुना है तुमने यहाँ पे
लाखों के दुःख टाले
मेरा दुःख भी टालो तो जानू
चक्र सुदर्शन वाले
मैं एक नन्हा सा मैं एक
छोटा सा बच्चा हूँ
मुझपे धरो कुछ ध्यान
प्रभुजी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा

तुमको दयालु अपना
समझके मैंने आज पुकारा
मुझ निर्बल का हाथ पकड़ लो
दे दो नाथ सहारा
मैं एक नन्हा सा मैं एक
छोटा सा बच्चा हूँ
मैं भी तुम्हारी सन्तान
प्रभुजी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा

मैं आया हूँ आज तुम्हारे
द्वार पे आस लगाए
ऐसा कोई जतन करो प्रभु
साँच को आंच न आये
मैं एक नन्हा सा मैं एक
छोटा सा बच्चा हूँ
बिगड़ी बनादो भगवान
प्रभुजी मेरी लाज रखो
प्रभुजी मेरी लाज रखो
प्रभुजी मेरी लाज रखो
प्रभुजी मेरी लाज रखो
प्रभुजी मेरी लाज रखो

Curiosità sulla canzone Main Ek Nanha Sa di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Main Ek Nanha Sa” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Main Ek Nanha Sa” di di Lata Mangeshkar è stata composta da LAXMIKANT PYARELAL, MANIAN PRADEEP.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score