Main Ek Baalak Besahara
मैं एक बालक बेसहारा, बेसहारा
मैं एक बालक बेसहारा,
एक अकेला भटकता सितारा
उसका कोई नही दुनिया में,
जिसा की मा नही है, मा नही है
मैं एक बालक बेसहारा, बेसहारा
धूप सुलाती देके लॉरी घूमों ने मुझको पाला
ना मैं किसिके दिल की ठंडक ना आँखों का उजाला
ठुकराके चल देता हर कोई आने जानेवाला
मा कहके बस रह जाता है दिल मेरा बेचारा
मैं एक बालक बेसहारा, बेसहारा
खेले भी तो मेरे आँसू ही मेरे संग खेले
क्या क्या दुख ना झेले मैने मा के बिना अकेले
यही है जीवन तो मालिक
यह जीवन वापस ले ले
कब तक दर दर ठोकर
खओ मैं तकदीर का मारा
मैं एक बालक बेसहारा, बेसहारा
मैं भी चाहु प्यार करे कोई अपने पास बुलाके
मेरे भी कोई आँसू पोंच्चे गोदी में बितलाके
कहके लाल पुकारें कोई
कहके लाल पुकारें कोई
दो बाहें फैलाक़े
दो बाहें फैलाक़े
जरासी ममता जो मिल जाए तो भूल जाो दुख सारा
मैं एक बालक बेसहारा
एक अकेला भटकता सितारा
उसका कोई नही दुनिया में
जिसकी मा नही है, मा नही है
मैं एक बालक बेसहारा
एक अकेला भटकता सितारा
मैं एक बालक बेसहारा
एक अकेला भटकता सितारा
मैं एक बालक बेसहारा
एक अकेला भटकता सितारा