Maano To Main Ganga Maa Hoon [Part - II]
जब ज़ुल्म किसी ज़ालिम का सच्चाई से टकराए
ज़ालिम मेरी धारा में तिनके की तरह बह जाए
हर बार राम की जय हो
हर बार राम की जय हो, हारे रावण अभिमानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी
(जय-जय गंगे) गंगा माँ, (जय-जय गंगे) गंगा माँ
(जय-जय गंगे) गंगा माँ, (जय-जय गंगे) गंगा माँ
(जय-जय गंगे) गंगा माँ, (जय-जय गंगे) गंगा माँ
कोई बेटा जब बाँहों में यूँ माँ की लाश उठाए
ज़ालिम दुनिया का मारा जब मेरे तट पे आए
एक आग लिए सीने में, दिल में तूफ़ान दबाए
आँसू के इन शोलों में ममता की चिता जलाए
इस आग में जलकर क्यूँ ना
इस आग में जलकर क्यूँ ना बाग़ी हो जाए जवानी