Lo Chali Main [Jhankar Beats]

RAAM LAXMAN, DEV KOHLI, RAVINDER RAWAL

लो चली मैं
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं
न बैण्ड बजा, न ही बाराती, खुशियों की सौगात ले के
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं

देवर दुल्हा बना, सर पे सेहरा सजा
भाभी बढ़कर आज बलाइयाँ लेती है
प्रेम की कलियाँ खिले, पल पल खुशियाँ मिले
सच्चे मन से आज दुआएँ देती है
घोड़े पे चढ़ के, चला है बाँका, अपनी दुल्हन से मिलने
लो चली मैं
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं

वाह! वाह! राम जी, जोड़ी क्या बनाई
देवर देवरानीजी, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई

आई है शुभ घड़ी, आज बनी मैं बड़ी
कल तक घर की बहु थी, अब हूँ जेठानी
हुक़ुम चलाऊँगी मैं, आँख दिखाऊँगी मैं
सहमी खड़ी रहेगी मेरी देवरानी
हज़ार सपने, पलकों में अपने दीवानी मैं साथ ले के
लो चली मैं
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं

Curiosità sulla canzone Lo Chali Main [Jhankar Beats] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Lo Chali Main [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Lo Chali Main [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da RAAM LAXMAN, DEV KOHLI, RAVINDER RAWAL.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score