Lage Unki Suratiya Kitni Bhali

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

एक तस्वीर एक मूरत है
हाय वो कितनी खुबसूरत है

लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

बाते वो करते है ऐसी कमाल की
जैसे उमरिया हो पंद्रह साल की
बाते वो करते है ऐसी कमाल की
जैसे उमरिया हो पंद्रह साल की
सोच ले सोच ले निकले चोंचले
इसी लिए तो कही दाल न गले
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

चिपकू भी ऐसे के जाने का नाम न ले
घडी है बांध रखी लेकिन काम न ले
चिपकू भी ऐसे के जाने का नाम न ले
घडी है बांध रखी लेकिन काम न ले
जहा भी थम गए
समझो के जम गए
दिन से रात हुई
रात सी ढली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

रखते है तजुर्बा वो हर बात का
देखंगे दरवाजा कभी हवालात का
मुफत का बंगला बहार जंगला
खाएँगे बैठे बैठे मुंग की फली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

Curiosità sulla canzone Lage Unki Suratiya Kitni Bhali di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Lage Unki Suratiya Kitni Bhali” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Lage Unki Suratiya Kitni Bhali” di di Lata Mangeshkar è stata composta da CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score