Laga Hai Kuchh Aisa Nishana Kisi Ka

लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का
लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का
ये दिल हो गया है दीवाना किसी का
ये दिल हो गया है दीवाना किसी का

लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का
लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का

मेरे होश जाते रहे देखते ही

मेरे होश जाते रहे देखते ही
क़यामत था बस मुस्कुराना किसी का
क़यामत था बस मुस्कुराना किसी का

कोई मन में आकर के ऐसा बसा है

कोई मन में आकर के ऐसा बसा है
की मुश्किल हुआ भुलाना किसी का
की मुश्किल हुआ भुलाना किसी का

मिली उन से आँखे तो बिजली सी तड़पी

मिली उन से आँखे तो बिजली सी तड़पी
कुछ ऐसा था आँखे लड़ाना किसी का
कुछ ऐसा था आँखे लड़ाना किसी का

ये दिल हो गया है दीवाना किसी का
ये दिल हो गया है दीवाना किसी का

लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का
लगा है कुछ ऐसा निशाना किसी का

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score