Koi Humko Na Dekhe

Pyarelal Santoshi

हम जहाँ से दूर रहना चाहते है
ग़म के नशे में चूर रहना चाहते है
मजबूरिया अच्छी लगे इतनी हमें
के हर घड़ी मजबूर रहना चाहते है
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
देखे वो जिसने लूटा ख़ुशी को मेरी हसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
हर चमन एक दिन हँसके आती है बहार
मेरी किस्मत में थे उगने
बदनसीबी के ये ख्वाब
ले जाऊ कहा हाय ले जाऊ कहा
ले जाऊ कहा हाय ले जाऊ कहा मै अपनी बेबसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को

जिसको दिल अपना दिया उसने टुकड़े कर दिए ए ए
मर चुकी जिसकी तमन्ना वो भला कैसे जिए ए ए

खुश रहे बस वो सितमगर रो रही जिसके लिए ए ए ए ए
वो जाने भला क्यों कर
वो जाने भला क्यों कर
वो जाने भला क्यों कर इस दिल की लगी को
इस दिल की लगी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
देखे वो जिसने लूटा मेरी ख़ुशी को मेरी हसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को

Curiosità sulla canzone Koi Humko Na Dekhe di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Koi Humko Na Dekhe” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Koi Humko Na Dekhe” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Pyarelal Santoshi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score