Koi Dil Koi Chahat Se Majboor

Sahir Ludhianvi

आ आ आ आ आ आ
कोई दिल कोई चाहत से मजबूर है
जो भी है वो ज़रूरत से मडाने मगर जानेमन
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हमें चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हमें चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए

छुपके ताकते हो क्यो सामने आओ जी
हम तुम्हारे है हमसे शरमाओ जी
हम तुम्हारे है हमसे शरमाओ जी
ये ना समझो की हमको खबर कुछ भी नही
ना समझो सब इधर ही इधर है उधर कुछ नही
ये ना समझो
तुम भी बेचैन हो हम भी बेताब है
जबसे आँखे मिली दोनो वी ख्वाब है
जबसे आँखे मिली दोनो वी ख्वाब है
कोई माने ना माने मगर जानेमन
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हुम्हे चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हुम्हे चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए

इश्क़ ओर मुश्क छुपते है नही है कभी
इस हक़ीक़त से बकिफ़ है हम तुम सभी
इस आपनी दिल की लगी को छुपते हो क्यो
एस आपनी दिल की लगी को छुपते हो क्यो

ये मोहब्बत की घड़िया गवाते हो क्यो
ये मोहब्बत की घड़िया गवाते हो क्यो
प्यास बुझती नही है नज़ारे बिना
उम्र कटकी नही है सारे बिना
उम्र कटकी नही है सारे बिना
कोई माने ना माने मगर जानेमन
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हुम्हे चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए कुछ हुम्हे चाहिए
कुछ तुम्हे चाहिए

Curiosità sulla canzone Koi Dil Koi Chahat Se Majboor di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Koi Dil Koi Chahat Se Majboor” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Koi Dil Koi Chahat Se Majboor” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score