Khamosh Sa Afsana

Gulzar, R D Burman

ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

ला ला ला ला, ला ला ला ला
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल बहकाता रहा है, दिल बहकाता रहेगा
दिल को तुमने, हो कुछ समझाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

सहमे से रहते हैं, जब ये दिन ढलता है
एक दीया बुझता है, एक दीया जलता है
तुमने कोई, हो दीप जलाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
जब मझधार में डूबे, साहिल थामने आया
तुमने साहिल, हो पहले बिछाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

Curiosità sulla canzone Khamosh Sa Afsana di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Khamosh Sa Afsana” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Khamosh Sa Afsana” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Gulzar, R D Burman.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score