Khamosh Hai Khewanhar Mera

Shakeel Badayuni

खामोश है खेवनहार मेरा
नैया मेरी डूबी जाती है

खामोश है खेवनहार मेरा
खामोश है खेवनहार मेरा
नैया मेरी डूबी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
जिंदा हूँ मगर अब जीने की
उम्मीद भी टुटी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

साहिल की तमन्ना थी मुझको
मझधार मे बेड़ा जा पहुचा
जीने की दुआएं क्यँ मांगू
पानी तो गले तक आ पहुचा
दिल ढूँढ रहा है दुनिया को
दुनिया है के छूटी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

ग़म अपना जुबान तक ला ना सकूँ
संसार को मुँह दिखला ना सकूँ
घुटता है जो दम रुकते है कदम
बढ़ते है कदम रुकते है कदम
घुटता है जो दम रुकते है कदम
मंज़िल की तरफ भी जा ना सकूँ
भटका हुआ राही जान के अब
तकदीर भी रूठी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

चरणों में तेरे है लाज मेरी
सुन आज ज़रा फरियाद मेरी
तू दूर नही, मजबूर नही
नगरी है मगर बर्बाद मेरी
क्या यूही ग़रीबो की दुनिया
संसार मे लूटी जाती है
जिंदा हूँ मगर अब जीने की
उम्मीद भी टुटी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

Curiosità sulla canzone Khamosh Hai Khewanhar Mera di Lata Mangeshkar

Quando è stata rilasciata la canzone “Khamosh Hai Khewanhar Mera” di Lata Mangeshkar?
La canzone Khamosh Hai Khewanhar Mera è stata rilasciata nel 2011, nell’album “Golden Era”.
Chi ha composto la canzone “Khamosh Hai Khewanhar Mera” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Khamosh Hai Khewanhar Mera” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score