Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar [Lofi]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
कहीं बैठी होगी राहों में
गुम अपनी ही बाहों में
लिये खोयी सी निगाहों में खोया खोया सा प्यार
साया रुकी होगी आँचल की चुप होगी धुन पायल की
होगी पलकों में काजल की खोयी खोयी बहार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
दूर ज़ुल्फ़ों कि छाओं से
कहता हूँ मैं हवाओं से
उसी बुत कि अदाओं के अफ़साने हज़ार
वो जो बाहों में मचल जाती
हसरत ही निकल जाती
मेरी दुनिया बदल जाती मिल जाता क़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

है अरमान है कोई पास आये
इन हाथों में वो हाथ आये
फिर ख़्वाबों की घटा छाये बरसाये खुमार
फिर उन्हीं दिन रातों पे
मतवाली मुलक़ातों पे
उल्फ़त भरी बातों पे हम होते निसार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार (ला ला ला आ आ आ)
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

Curiosità sulla canzone Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar [Lofi] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar [Lofi]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar [Lofi]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score