Kahan Se Milte Ansoo

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में
कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में
बदलदू कैसे ए दिल लिखा है जो उस तकदीर मे, कहा से मिलते मोती

जिसकी मांग रह गयी सुनि ज़हर है उसका जीना
जिसकी मांग रह गयी सुनि ज़हर है उसका जीना
बिन साजन की मोरे जैसे बिना तार की दिना
बिन साजन की मोरे जैसे बिना तार की दिना
लगा दी जो आग सीने में मेरे पांव बंध गयी ज़ंज़ीर में
कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में, कहा से मिलते मोती

किसके लिए सिंगार करेगी ये बर्बाद जवानी
किसके लिए सिंगार करेगी ये बर्बाद जवानी
धीरे धीरे घूँट कर मरना यही है मेरी कहानी
धीरे धीरे घूँट कर मरना यही है मेरी कहानी
झिनक चले मेरे सपने नैनो के बहते नीर मे
कहा से मिलते मोती, आंसू है मेरी तक़दीर में कहा से मिलते मोती

Curiosità sulla canzone Kahan Se Milte Ansoo di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Kahan Se Milte Ansoo” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Kahan Se Milte Ansoo” di di Lata Mangeshkar è stata composta da SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score