Kabhi Yeh To Mujhse Poochho

Rajendra Krishan

कभी यह तो मुझसे पूछो
कभी यह तो मुझसे पूछो
मुझे तुमसे प्यार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है
कभी यह तो मुझसे पूछो
कभी यह तो
कभी यह तो मुझसे पूछो
मुझे तुमसे प्यार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है

मेरे पास पास होके क्यू दूर हो रहे हो
क्यू दूर हो रहे हो
मेरे पास पास होके क्यू दूर हो रहे हो
क्यू दूर हो रहे हो
मजबूर कर रहे हो मजबूर हो रहे हो
मजबूर हो रहे हो
तुम आ चुके हो फिर भी तुम आ
तुम आ चुके हो फिर भी
तुझे इंतज़ार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है

मेरी ज़िंदगी में आ मेरी हसरते जगा के
मेरी हसरते जगा के
मेरी ज़िंदगी में आ मेरी हसरते जगा के
मेरी हसरते जगा के
मुझे भूल से ना देखा
कभी तुमने मुस्कुरा के
कभी तुमने मुस्कुरा के
ये कहो के फिर भी तुम पर ये कहो
ये कहो के फिर भी तुम पर
मुझे ऐतबार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है
दिल बेकरार क्यू है

Curiosità sulla canzone Kabhi Yeh To Mujhse Poochho di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Kabhi Yeh To Mujhse Poochho” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Kabhi Yeh To Mujhse Poochho” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Rajendra Krishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score