Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai

Indeevar

जो दिल के मालिक है
मेहमान बन के आने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

हसि आयी लबो पर खिल रही है प्यार की कलियाँ
हा खिल रही है प्यार की कलियाँ
हसि आयी लबो पर खिल रही है प्यार की कलियाँ
हा खिल रही है प्यार की कलियाँ
मेरी तन्हाई की महफ़िल को सजनेवाले है
मेरी रातों को देकर चाँदनी
चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

वो अपनी मस्त आँखों में मोहब्बत की शामा लेकर
आखों मे मोहब्बत की शामा लेकर
वो अपनी मस्त आँखों में
मोहब्बत की शामा लेकर
आखों मे मोहब्बत की शामा लेकर शामा को भी आकर
परवाने बनाने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

इरादे दिल ने बँधे और नजर में ख्वाब से देखे
हां और नजर में ख्वाब से देखे
मेरे अरमानों की दुनिया बसाने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है.

Curiosità sulla canzone Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Indeevar.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score