Janewale Na Dil Se Jate Hai

BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

फ़ैसले हालात के मंजूर क्यू हुए
वो किसका था कसूर हम दूर क्यू हुए
आ आ आ

जाने वाले ना दिल से जाते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है

सहरा मे भी गुल खिल गये बिछडे सभी फिर मिल गये
सहरा मे भी गुल खिल गये बिछडे सभी फिर मिल गये
हम ना मिल सके दिल न खिल सके फूल काटो मे मुस्कुराते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है

तकदीर को क्या हो गया चाहा जिसे वो खो गया
तकदीर को क्या हो गया चाहा जिसे वो खो गया
महफ़िलो मे भी तन्हा ज़िंदगी दिल तो रोता है होठ गाते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है हो
हा हा हा हा हा हा

Curiosità sulla canzone Janewale Na Dil Se Jate Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Janewale Na Dil Se Jate Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Janewale Na Dil Se Jate Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score