Jaise Mera Roop Rangila

JAIKSHAN SHANKAR, SHARMA VISHWESHWAR PANDIR

जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये हाय हाय
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये

एक उमरिया बाली मेरी उसपर चढ़ी जवानी
उसके ऊपर नशा रूप का हो गयी मैं दीवानी
एक उमरिया बाली मेरी उसपर चढ़ी जवानी
उसके ऊपर नशा रूप का हो गयी मैं दीवानी
ऐसे में फिर साथ तुम्हारा और ये रात सुहानी
मुमकिन है हो जाये हमसे आज कोई नादानी
डरती हु कुछ हो ना जाये डोल रहा इमान
ये दिल ना लूट जाये
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये

इसका दिल उसका दिल सबका दिल है काला
खोल रहा हर कोई देखो एक दूजे का ताला
इसका दिल उसका दिल सबका दिल है काला
खोल रहा हर कोई देखो एक दूजे का ताला
सोने का पिंजरा ले कोई खड़ा उधर दिलवाला
इधर जाल ले घूम रहा है मुझे पकड़ने वाला
किसपर करू भरोसा सारे लोग यहाँ बेईमान
गला ना कट जाये
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये हाय हाय
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवान
तो सौदा पट जाये

Curiosità sulla canzone Jaise Mera Roop Rangila di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Jaise Mera Roop Rangila” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Jaise Mera Roop Rangila” di di Lata Mangeshkar è stata composta da JAIKSHAN SHANKAR, SHARMA VISHWESHWAR PANDIR.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score