Is Dil Ka Bungla Khali Hai

Gafil Harnalvi

इस दिल का बंगला खाली है
इस दिल का बंगला खाली है
और इसका किराया कोई नहीं
चौदह बरस से बाबूजी
इस बंगले में आया कोई नहीं
हाय बंगले में आया कोई नहीं
इस दिल का बंगला खाली है

ए गोरी इस बंगले के
हम दत्ते है सौदाई
लेकिन बेबस है सजनी
आज कल है महंगाई
पगड़ी देना मुश्किल है
पगड़ी देना मुश्किल है
हो इसका किराया कोई नहीं
चौदह बरस से बाबूजी
इस बंगले में आया कोई नहीं
हाय बंगले में आया कोई नहीं
इस दिल का बंगला खाली है

पगड़ी से ही इज़्ज़त है बाबू
टोपी इंग्लिश्तान गए
पगड़ी के सौदे में अब टोपी की सारी जान गए
पगड़ी वालों के बंगले पर
पगड़ी वालों के बंगले पर
अब तक छाया कोई नहीं
चौदह बरस से बाबूजी
इस बंगले में आया कोई नहीं
हाय बंगले में आया कोई नहीं
इस दिल का बंगला खाली है

ऐसे बंगले से गोरी
अपनी खोलीया अच्छी है
धनवानों के झुरमुट से ये
अपनी टोलीया अच्छी है
पैसो का भगवन है पैसा
पैसो का भगवन है पैसा
अपना पराया कोई नहीं
चौदह बरस से बाबूजी
इस बंगले में आया कोई नहीं
हाय बंगले में आया कोई नहीं
इस दिल का बंगला खाली है

अपनी खोली हमे बुलाले
बाबू बंगला छोडूँगी
धनवानों से प्रीत तोड़ कर
दिलवालो से जोड़ूँगी
आओ हम तुम मिल जाये
आओ हम तुम मिल जाये
बस बाबू बकाया कोई नहीं
चौदह बरस से बाबूजी
इस बंगले में आया कोई नहीं
हाय बंगले में आया कोई नहीं

Curiosità sulla canzone Is Dil Ka Bungla Khali Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Is Dil Ka Bungla Khali Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Is Dil Ka Bungla Khali Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Gafil Harnalvi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score