In Haseen Vadiyon Se

Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand

इन्न हसीन वादियो से
इन्न हसीन वादियो से
दो चार नज़रें चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले

इतना बड़ा गगन है
दो चार सितारे चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले

इन्न हसीन वादियों से (इन्न हसीन वादियों से)
दो चार नज़रें चुरा ले तो चले (दो चार नज़रें चुरा ले तो चले)
चुरा ले तो चले (चुरा ले तो चले)

कही कोई झरना गज़ल गा रहा है (हम्म)
कही कोई बुलबुल तराना सुनाए (हम्म)
यहा हाल यह है के साँसों की लय पर (हम्म)
ख़यालों, मे खोया बदन गुनगुनाए

कही कोई झरना ग़ज़ल गा रहा है
कही कोई बुलबुल तराना सुनाए
यहा हाल यह है के साँसों की लय पर
ख़यालों, मे खोया बदन गुनगुनाए

इन्न हसीन झुमटों से दो चार शरारे चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले

इन्न हसीन वादियों से
दो चार नज़ारे चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले (चुरा ले तो चले)

हमारी कहानी शुरू हो गयी है
हमारी कहानी शुरू हो गयी है
समझ लो जवानी शुरू हो गयी है

कई मोड़ हमने तय कर लिए है
नयी ज़िंदगानी शुरू हो गयी है

इन्न मध्भरे मंज़ारो से
दो चार सहारे चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले
इन्न हसीन वादियो से
दो चार नज़ारे चुरा ले तो चले

इतना बड़ा गगन है दो
चार सितारे चुरा ले तो चले
चुरा ले तो चले

इन्न हसीन इन्न हसीन (इन्न हसीन इन्न हसीन)
वादियों से वादियों से (वादियों से वादियों से)
दो चार नज़ारे चुरा ले तो चले (दो चार नज़ारे चुरा ले तो चले)
चुरा ले तो चले चुरा ले तो चले (चुरा ले तो चले चुरा ले तो चले)

Curiosità sulla canzone In Haseen Vadiyon Se di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “In Haseen Vadiyon Se” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “In Haseen Vadiyon Se” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score