Id Ka Din Tere Bina Hai Pheeka

Naushad, Shakeel Badayuni

ईद के दिन सब मिलेंगे
अपने अपने यार से
हम गले मिल मिल के रोएंगे
डरो दीवारे

ईद का दिन तेरे बिन है फीका
आजा आजा के दिन है खुशी का
हम अकेले और ये मेले
ईद है और तेरी याद है

चाँद निकला ना मेरी खुशी का
एईद कैसी जो गम हो किसी का
मई क़ाफास मे गम के बस मे
ज़िंदगी मेरी बरबाद है

एईद मिल जेया के दिल का माइट गम
जाने अगले जानम हो के ना हो हम
कुच्छ भरोसा नही ज़िंदगी का
एईद का दिन तेरे बिन है फीका
आजा आजा के दिन है खुशी का
हम अकेले और ये मेले
एईद है और तेरी याद है

एईद है और मजबूरियाँ है
क्या करूँ यार से दूरियाँ है
आज दिन है बड़ी बेक़ासी का
एईद कैसी जो गम हो किसिका
चाँद निकाला ना मेरी खुशी का
मई क़ाफास मे गम के बस मे
ज़िंदगी मेरी बरबाद है
एईद का दिन तेरे बिन है फीका
आजा आजा के दिन है खुशी का
हम अकेले और ये मेले
एईद है और तेरी याद है

Curiosità sulla canzone Id Ka Din Tere Bina Hai Pheeka di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Id Ka Din Tere Bina Hai Pheeka” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Id Ka Din Tere Bina Hai Pheeka” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score