Hum Bhool Gaye Har Baat

Sawan Kumar

हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले

दुनियाँ से शिकायत क्या करते
जब तूने हमें समझा ही नहीं
दुनियाँ से शिकायत क्या करते
जब तूने हमें समझा ही नहीं
गैरों को भला क्या समझाते
जब अपनों ने समझा ही नहीं
तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ
तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले

कसमें खाकर वादे तोड़े हम फिर भी तुझे ना भूल सके
कसमें खाकर वादे तोड़े हम फिर भी तुझे ना भूल सके
झूले तो पड़े बागों में मगर हम बिन तेरे ना झूल सके
सावन में जले रे दिन रात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले

Curiosità sulla canzone Hum Bhool Gaye Har Baat di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Hum Bhool Gaye Har Baat” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Hum Bhool Gaye Har Baat” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Sawan Kumar.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score