Hamen Yaad Kabhi Tum Kar Lena

YOGESH, SALIL CHOUDHUREE, Salil Chowdhury

हमें याद कभी तुम कर लेना
जब रोता हुवा सावन आये
हो बहार और राह में
कोई फूल हाय मुरझाये
हमें याद कभी तुम कर लेना
जब रोता हुवा सावन आये
हो बहार और राह में
कोई फूल हाय मुरझाये
हमें याद कभी तुम कर लेना

वीरान सफ़र में जीवन के कब तक यूँ अकेले चलते पिया
वीरान सफ़र में जीवन के कब तक यूँ अकेले चलते पिया
लेकर हम ये आखिर तेरे बिना हाय आस्था
बुझता सा दिया
हमें याद कभी तुम कर लेना

देते हैं दुवा फिर भी तुमको
खुशियों की उमर लग जाए तुम्हे
देते हैं दुवा फिर भी तुमको
खुशियों की उमर लग जाए तुम्हे
जो भी तुमको ग़म हो सारे बदले में यहाँ
मिल जाये हमें
हमें याद कभी तुम कर लेना
जब रोता हुवा सावन आये
हो बहार और राह में
कोई फूल हाय मुरझाये

Curiosità sulla canzone Hamen Yaad Kabhi Tum Kar Lena di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Hamen Yaad Kabhi Tum Kar Lena” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Hamen Yaad Kabhi Tum Kar Lena” di di Lata Mangeshkar è stata composta da YOGESH, SALIL CHOUDHUREE, Salil Chowdhury.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score