Ghata Ghir Ghir Ke Chhai Hai

Rajendra Krishan

घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी
जवानी आ गयी तो दिल से
दिल की बात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी
घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
जवानी आ गयी तो दिल से
दिल की बात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी

बहुत घबरा रहा है दिल
लड़कपन जाने वाला है
बहुत घबरा रहा है दिल
लड़कपन जाने वाला है
जवानी का वो तूफ़ानी
ज़माना आने वाला है
जवानी का वो तूफ़ानी
ज़माना आने वाला है
जो आता है तो आने दो
मोहब्बत को मुस्कुराने दो
मोहब्बत का जो दिन आया
तो फिर से रात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी
घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
जवानी आ गयी तो दिल से
दिल की बात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी

बचाए किस तरह दिल को
मोहब्बत के झमेले से
बचाए किस तरह दिल को
मोहब्बत के झमेले से
बिना टकराए कब कोई भला
निकला है महले से
बिना टकराए कब कोई भला
निकला है महले से
अगर सिने मे एक दिल है
चलना बच के मुस्किल है
खबर क्या थी ह्यूम उलफत
मे ऐसी बात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी
घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
घटा घिर घिर के च्चाई है
तो फिर बरसात भी होगी
जवानी आ गयी तो दिल से
दिल की बात भी होगी
जी हा होगी जी हा होगी.

Curiosità sulla canzone Ghata Ghir Ghir Ke Chhai Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ghata Ghir Ghir Ke Chhai Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ghata Ghir Ghir Ke Chhai Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Rajendra Krishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score