Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi

Jagjit Singh, Kabir Shahid

गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी

अपने गम को गीत बनाकर गा लेना
अपने गम को गीत बनाकर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या

तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी

मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आना जाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी

Curiosità sulla canzone Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Jagjit Singh, Kabir Shahid.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score