Gaya Andhera Hua Ujala
गया अँधेरा हुआ उजाला
गया अँधेरा हुआ उजाला
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला
चमका चमका सुबह का तारा
टूटे दिल का बँधा सहारा
चमका चमका सुबह का तारा
साँस ख़ुशी की तन में आयी
अरमानो ने ली अंगड़ाई
जाग उठी उम्मीदे सारी
जाग उठी तकदीर हमारी
हमे किसी ने दुर पुकारा
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
मुरझाई कली क्या फिर से खिलेगी
मुरझाई कली क्या फिर से खिलेगी
खोयी हुई क्या राहत मिलेगी
खोयी हुई क्या राहत मिलेगी
कही ये तारा टूट न जाए
सुबह का साथी छूट न जाए
आँखों में रह जाए नज़ारा
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गयी उदासी रौनक छायी
रोशनी अब जीवन में आयी
हंसी ख़ुशी का छेड़ो तराना
नाच उठे मन झुमे ज़माना
समा सुहाना प्यारा प्यारा (समा सुहाना प्यारा प्यारा)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)