Ek Tha Rajaek Thi Rani

RAVINDRA JAIN

एक था राजा एक थी रानी बात है ये बरसों पुरानी
वो रानी मुझे मिल गयी ह्म ह्म ह्म वो रानी मुझे मिल गई
मेरी बाहों में खिल गयी लो हो गयी शुरू
ममता की नई कहानी एक था राजा एक थी रानी

ये मोती नहीं मिलता सागर की गहराई में
ये तारा न्ही खिलता अन्बर की ऊँचाई में
मानो बचपन में तो मिले तरनाई में
धीरे धीरे होगी सवानी वे मेरी ममता की कहानी
किस्मत से मुझे मिल गयी ह्म ह्म ह्म
किस्मत से मुझे मिल गयी मेरी बाहों में खिल गयी
लो हो गयी शुरू ममता की नयी कहानी
एक था राजा एक थी रानी(एक था राजा एक थी रानी)

ढूंढता रानी को राजा खुद आ जाएगा
मैं तो उसे सोंपूंगी जो इसके मन भावेगा
बिटिया को ब्याह के मन सुख पावेगा
नैन तो बरसाएंगे पानी जब विदा होगी मेरी रानी
कुछ दिन तो हमें मिल गयी (कुछ दिन तो हमें मिल गयी)
अपनी बाहों में खिल गवी लो हो गयी शुरू(अपनी बाहों में खिल गवी लो हो गयी शुरू)
ममता की नयी कहानी

Curiosità sulla canzone Ek Tha Rajaek Thi Rani di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ek Tha Rajaek Thi Rani” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ek Tha Rajaek Thi Rani” di di Lata Mangeshkar è stata composta da RAVINDRA JAIN.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score