Ek Paisa Ka Sawaal Hai
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक रोटी खा लूँगा मैं प्यास बुझा लूँगा
फिर नन्हे दिल से तुमको
जी भर के दुआ दूँगा
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक पैसे का सवाल है
भूल गया हू रास्ता राह दिखाओ
भूल गया हू रास्ता राह दिखाओ
सबने गिराया मुझको तुम तो उठाओ
अंधे से बाबा यू ना आँखे चुराओ
आँखे चुराओ
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक रोटी खा लूँगा मैं प्यास बुझा लूँगा
फिर नन्हे दिल से तुमको
जी भर के दुआ दूँगा
एक पैसे का सवाल है
छोटा सा जीवन मेरा विपदा है भारी
छोटा सा जीवन मेरा विपदा है भारी
पाया सब कुछ तुमने
मैं हू भिखारी
खाली ना होगी बाबा जेब तुम्हारी
जेब तुम्हारी
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक रोटी खा लूँगा मैं प्यास बुझा लूँगा
फिर नन्हे दिल से तुमको
जी भर के दुआ दूँगा
एक पैसे का सवाल है
मैने खिलौना तुमसे माँगा नही है
मैने खिलौना तुमसे माँगा नही है
हलवे का डोना तुमसे माँगा नही है
चाँदी या सोना तुमसे माँगा नही है
माँगा नही है
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक रोटी खा लूँगा मैं प्यास बुझा लूँगा
फिर नन्हे दिल से तुमको
जी भर के दुआ दूँगा
एक पैसे का सवाल है मेरे दाता
ओ मेरे दाता
एक पैसे का सवाल है