Ek Munda [Jhankar]
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलो की यह बाते नही जानता
जालमा हाय देखो दिलो की यह बाते नही जानता
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलो की यह बाते नही जानता
जालमा हाय देखो दिलो की यह बाते नही जनता
खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को
सजती हू मई तुझे ही बस दिखाने को
खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को
सजाती हू मे तुझे ही बस दिखाने को.
सजाती हू मे तुझे ही बस दिखाने को
कर दे ना पागल तुझे हाय पागल तुझे
कर दे ना पागल तुझे हाय पागल तुझे
रूप मेरा फिर मेरे किस काम का
जालमा हाय रूप मेरा फिर मेरे किस कम का
बोल मुझसे तू आँखे क्यों चुरता है
अपनो से भी क्या कोई शरमाता है
बोल मुझसे तू आँखे क्यों चुरता है
अपनो से भी क्या कोई शरमाता है
अपनो से भी क्या कोई शरमाता है
अँखियो मे पाले अंखिया वे पाले अंखिया
अँखियो मे पाले अंखिया वे पाले अंखिया
दिल मे आने का दिखा दूँगी मे रास्ता
जालमा हाय दिल मे आने का दिखा दूँगी मे रास्ता
हा आ आ हा आ आ
हा आ आ हा आ आ
मेरे जैसी तू ढूँढे नही पाएगा
रूठ जाऊ जो मे तू पछताएगा
मेरे जैसी तू ढूँढे नही पाएगा
रूठ जाऊ जो मे तू पछताएगा
रूठ जाऊ जो मे तू पछताएगा
नज़र मे ना आऊँगी तुझे हाय आऊँगी तुझे
नज़र मे ना आऊँगी तुझे हाय आऊँगी तुझे
माही फ़िरेगा तू यू ही खाक छानता
जालमा हाय माही फ़िरेगा तू यूही खाक छानता
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
इक मुंडा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलो की यह बाते नही जानता
जालमा हाय देखो दिलो की यह बाते नही जानता